Most Popular

शादी में जाने को लेकर झगड़ा, पत्नी-बेटे का काट लगा ली फांसी

m
m m
जयपुर (jaipur) . कोरोना महामारी (Epidemic) से जहां एक ओर लोगों की जान सांसत में फंसी हुई है, वहीं संकट के इस दौर में कई लोग मानसिक तौर पर भी बेहद परेशान हो रहे हैं. जिसके चलते कई बार वो घातक कदम उठाने से भी बाज नहीं आ रहे. राजस्थान (Rajasthan)के जयपुर (jaipur)में ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया. जहां एक शिक्षक दंपती का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसमें पति को इसकदर गुस्सा आया कि उसने अपनी पत्नी और करीब 13 महीने के बेटे की गला काटकर हत्या (Murder) कर दी.
m यही नहीं आरोपी शख्स ने इसके खुद भी फांसी लगा ली. ये सनसनीखेज मामला जयपुर (jaipur)के प्रतापनगर थाना इलाके का है, जहां ये शिक्षक दंपती रहता था. बताया जा रहा कि मृतक शख्स गिर्राज मीणा यहां किराये के कमरे में अपने परिवार के साथ रहता था. वह बूंदी के केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक के तौर पर कार्यरत था. छुट्टियों पर ही यहां आता. उसकी पत्नी समिता मीणा भी टीचर थीं और जयपुर (jaipur)के सेंट्रल स्कूल में पढ़ाती थीं. उनका करीब 13 महीने मासूम बच्चा भी था.
m
बताया जा रहा कि पत्नी समिता मीणा के मामा के लड़के की शादी थी, जिसके लिए उनके परिवार के सदस्य लगातार उन्हें बुला रहे थे. हालांकि, पति गिर्राज मीणा का शादी में जाने का मन नहीं था. ऐसे में उन्होंने पत्नी को भी शादी में जाने से मना कर दिया. इसी को लेकर पिछले कुछ दिनों से उनके बीच विवाद हो रहा था. इसी बीच गुरुवार (Thursday) शाम को पति-पत्नी में फिर से इस मुद्दे को लेकर झगड़ा हुआ. जिसके बाद गिर्राज ने खौफनाक कदम उठा लिया.
m

Post a Comment

0 Comments